दैनिक जागरण, नोएडा के ब्यूरोचीफ अनिल निगम ने उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राज्य इकाई के मंत्री (सेक्रेटरी) पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिल को पिछले दिनों लखनऊ में हुए संगठन के चुनाव में मंत्री बनाया गया था. उन्होंने उपजा के अध्यक्ष एवं महामंत्री को भेजे गए अपने इस्तीफा में कहा है कि वे अपने कामों की व्यस्तता के चलते उपजा के सेक्रेटरी के रूप में कार्य कर पाने में असमर्थ हैं. इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
Tag: anil nigam
जिसने पैसे दिए, उसी ने स्टिंग किया था!
प्रमाण के तौर पर एक और वीडियो जारी : दैनिक जागरण, नोएडा के ब्यूरो चीफ अनिल निगम के स्टिंग आपरेशन में पैसे लेते दिखने के मामले में नया मोड़ आ गया है. जिन लोगों ने यूट्यूब पर पैसे लेते दिखने वाला वीडियो अपलोड किया था, उन लोगों ने एक और वीडियो अपलोड कर दिया है. यह वीडियो अनिल निगम और दैनिक जागरण से जुड़े लोगों के बयानों के बाद अपलोड किया गया है.
क्या ये स्टिंग जागरण ने किया है?
जिस वीडियो में दैनिक जागरण के नोएडा ब्यूरो चीफ अनिल निगम पैसे लेते दिख रहे हैं, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वीडियो महीनों पहले कुछ लोगों ने तब जारी किया जब जागरण ने अवैध निर्माण से संबंधित खबरों का प्रकाशन कर दिया. कहा जा रहा है कि दैनिक जागरण प्रबंधन की सहमति से खुद अनिल निगम ने अवैध निर्माण के मामले की छानबीन की और अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा दिए गए प्रलोभन के बारे में खबर प्रकाशित की.
दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ पैसे लेते दिखे
किसी सज्जन ने यूट्यूब पर ”missionnd” नाम से एकाउंट क्रिएट कर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में दैनिक जागरण, नोएडा के ब्यूरो चीफ अनिल निगम एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए दिख रहे हैं. पैसे देने वाला तीस हजार रुपये नगद तुरंत और बीस हजार रुपये बाद में देने की बात कह रहा है. पर उससे कहा जा रहा है कि वह पांच लाख रुपये दे. अनिल निगम के अलावा ‘प्रधान जी’ नामक कोई तीसरा शख्स बैठा हुआ है.