मृणाल पांडे प्रसार भारती की नई चेयरपर्सन

मृणाल पांडेएक बड़ी खबर है. शशि शेखर के चीफ एडिटर बनकर ‘हिंदुस्तान’ अखबार आने के कारण एचटी ग्रुप को टाटा-बाय-बाय करने को मजबूर हुईं मशहूर पत्रकार और लेखिका मृणाल पांडे को प्रसार भारती का नया चेयरपर्सन बना दिया गया है. अभी तक प्रसार भारती के सीईओ बीएस लाली चेयरमैन का अतिरिक्त काम भी देख रहे थे. पिछले साल मई महीने में चेयरमैन पद से अरुण भटनागर के इस्तीफा देने के बाद सरकार ने उनसे कुछ समय के लिए पद पर बने रहने का अनुरोध किया था. भटनागर का इस्तीफा दिसंबर में स्वीकार कर लिया गया था. उसके बाद से लाली ही चेयरमैन का काम देख रहे थे. सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को यूपीए सरकार ने मृणाल पांडे के नाम पर मुहर लगा दी. सरकार ने प्रसार भारती के सदस्य के रूप में तीन लोगों की नियुक्ति को भी फाइनल कर दिया है. इनके नाम हैं श्याम बनेगल, मुजफ्फर अली और सुमन दुबे. श्याम बेनेगल और मुजफ्फर अली जाने-माने फिल्म निर्माता हैं तो सुमन दुबे पत्रकार. प्रसार भारती की नई टीम दूरदर्शन और आकाशवाणी के संचालन के लिए जिम्मेदार होगी.