लखनऊ में अरविंद केजरीवाल पर चप्पल फेंकने वाला युवक जालौन निवासी जितेंद्र पाठक है

फिर हुआ टीम-अण्‍णा पर हमला। प्रशांत भूषण के बाद अब अरविंद केजरीवाल पर हमला हो गया है। लखनऊ के झूलेलाल पार्क में चल रही एक जनसभा में उन पर चप्‍पल से हमला हुआ। हमलावर जालौन का निवासी जितेंद्र पाठक है। हमलावर जितेंद्र पाठक को पकड़कर लोगों ने धुना और पुलिस के हवाले कर दिया। अरविंद केजरीवाल लखनऊ में देर शाम एक जनसभा में आये थे।

‘न्यूज एक्सप्रेस’ में लांचिंग से पहले ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू

पोलिटिकल चैनल के रूप में ‘न्यूज एक्सप्रेस’ की लांचिंग कराने की तैयारियों में लगे चैनल के हेड मुकेश कुमार ने स्टाफ को वैचारिक रूप से ट्रेंड करने के मकसद से प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू कराया है. इसे ‘मंथन’ का नाम दिया गया है. मंथन में सबसे पहले जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद केजरीवाल को बुलाया गया. उन्होंने मीडिया, समाज और राजनीति को लेकर काफी कुछ बातें कहीं. वे इस बात से खफा थे कि अन्ना का अनशन खबर क्यों नहीं बनी.