वीओआई की डगमगाई नांव से कूदे आशीष मिश्र लंबे समय बाद मुख्य धारा में वापस आकर संभल पाए हैं. उन्होंने मुकेश कुमार के नेतृत्व में नए लांच होने वाले न्यूज चैनल ”न्यूज एक्सप्रेस” में बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ज्वाइन किया है. आशीष वीओआई से पहले इंडिया न्यूज में थे. आशीष का प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में कुल 20 वर्षों का करियर है. उन्होंने आठ साल प्रिंट मीडिया में गुजारे और 12 वर्षों से इलेक्ट्रानिक मीडिया के हिस्से हैं.