: कोर्ट ने सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा : अगली सुनवाई 17 जनवरी को : आज दिल्ली हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर तीस में अमर उजाला के मालिकों के झगड़े की सुनवाई शुरू हुई. अशोक अग्रवाल की तरफ से दायर याचिका पर उनके वकीलों ने अपना पक्ष रखा. अतुल माहेश्वरी व सीबीआई की तरफ से भी वकील पेश हुए. कोर्ट ने सुनवाई के बाद अतुल माहेश्वरी को नोटिस भेजने / जवाब देने / पक्ष रखने और सीबीआई को पूरे मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा.