निशंक सरकार ने घोटालों का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार का घर कुर्क कराया

उत्तराखंड में मीडियाकर्मियों का दमन जारी है. पत्रकार से राजनेता बने और फिर सीएम की कुर्सी पर आसीन हुए रमेश पोखरियाल निशंक की सरकार में दर्जन भर पत्रकारों को येनकेन प्रकारेण परेशान किया गया है. सबसे ज्यादा अगर कोई पत्रकार सताया गया है और सताया जा रहा है तो वे हैं उमेश कुमार. एनएनआई न्यूज एजेंसी के संचालक उमेश ने निशंक सरकार के कई घोटालों का पर्दाफाश किया.

मुख्यमंत्री को ब्लैकमेल करने का आरोप! लखनवी पत्रकार बना उत्तराखंड पुलिस का शिकार

: उत्तराखंड सरकार की मीडिया को पालतू बनाने या परेशान करने की घटिया मानसिकता का विरोध करें : लखनऊ में लाइवन्यूज नाम से न्यूज एजेंसी चला रहे पत्रकार आसिफ अंसारी को उत्तारखंड की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक आसिफ अंसारी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को ब्लैकमेल करने का आरोप है.

आसिफ अंसारी ने एनएनआई न्यूज़ से किनारा किया

: शुरू की लाइव न्यूज : 3 सालों में अपनी टीम और अपनी मेहनत पर एनएनआई को एक मुकाम पर पहुंचाने के बाद उत्तर प्रदेश के इंचार्ज आसिफ अंसारी ने अपनी खुद की न्यूज एलर्ट सर्विस शुरू की है. इसमें उनके साथ काम कर रही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पूरी टीम साथ आ गई है. आसिफ का दावा है कि 9 लाख से अधिक लोग इस नई सेवा का फायदा ले रहे है.