दैनिक जागरण से दुखी अरुणेश पठानिया ने अमर उजाला ज्वाइन किया

खबर है कि दैनिक जागरण, मेरठ से दैनिक जागरण, देहरादून के लिए ट्रांसफर किए गए तेजतर्रार पत्रकार अरुणेश पठानिया ने इस्तीफा दे दिया है. अरुणेश के बारे में खबर है कि वे अब अमर उजाला, देहरादून के साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे. उन्हें अमर उजाला, देहरादून में स्टेट ब्यूरो में रखे जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक दैनिक जागरण, मेरठ में अरुणेश पठानिया की नियुक्ति विजय त्रिपाठी के कार्यकाल के दौरान में हुई थी.

देहरादून में असफल कांपैक्ट को बंद करने का ऐलान

अभी कुछ दिनों पहले ही अमर उजाला अपने सभी संस्करणों में विज्ञापन निकालकर अपने शिशु अवतार कांपैक्ट की सफलताओं की चर्चा करते नहीं अघा रहा था. दैनिक जागरण के शिशु अवतार आई-नेक्स्ट को पछाड़ देने और नंबर वन हो जाने का ऐलान कर रहा था. पर अचानक जाने क्या हुआ कि अमर उजाला प्रबंधन ने देहरादून से निकलने वाले अपने शिशु अखबार कांपैक्ट को बंद करने की घोषणा कर दी.

अमर उजाला में बड़े पैमाने पर उलटफेर, कई संपादक इधर-उधर

अतुल माहेश्वरी के निधन के कई महीनों बाद अमर उजाला में बड़ा उलटफेर हुआ है. राजुल माहेश्वरी अब पूरी तरह फार्म में आ गए दिखते हैं. खबर है कि अमर उजाला, मेरठ के संपादक सूर्यकांत द्विवेदी को नोएडा आफिस से अटैच कर दिया गया है और नए संपादक के रूप में मेरठ शंभूनाथ शुक्ला को भेजा जा रहा है. शंभूनाथ शुक्ला अमर उजाला में कानपुर के संपादक रहे चुके हैं. इन दिनों नोएडा और दिल्ली देख रहे थे.

गलतियों का पिटारा है अमर उजाला का ‘उत्तराखण्ड उदय’

उत्तराखण्ड की समकालीन पत्रकारिता में ‘अमर उजाला’ का अपना एक महत्व और स्थान है। सन् 1970 के दशक में बरेली और 1980 के दशक में मेरठ से प्रकाशित होने के साथ ही अमर उजाला ने  उत्तराखण्ड के क्रमशः कुमाऊं और गढ़वाल मण्डल की पत्रकारिता में अपना एक मुकाम हासिल किया। इस समाचार पत्र ने दोनों मण्डलों के छोटे-छोटे कस्बों तक भी अखबार और समाचारों की पहुँच को आसान बनाया और जनसामान्य की जनसमस्याओं को समाचारों के माध्यम से प्रमुखता दी।

ब्रजेश मिश्रा जनवाणी, लखनऊ के ब्यूरो चीफ बने

: अमर उजाला, देहरादून और दैनिक जागरण, वाराणसी में कई इधर-उधर : अमर उजाला, हरदोई के ब्‍यूरो चीफ पद से इस्तीफा देने वाले ब्रजेश मिश्रा के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने मेरठ समेत कई शहरों से जल्द लांच होने जा रहे गाडविन ग्रुप के हिंदी दैनिक जनवाणी में बतौर लखनऊ ब्यूरो चीफ ज्वाइन कर लिया है. ब्रजेश अमर उजाला के साथ लंबे समय तक रहे. अमर उजाला, कानपुर से जुड़े और बाद में उन्नाव ब्यूरो चीफ के रूप में दो साल और हरदोई ब्यूरो चीफ के रूप में पांच साल तक काम किया. भड़ास4मीडिया से बातचीत में ब्रजेश ने जनवाणी ज्वाइन करने की पुष्टि की.