अविनाश बने वितरक संघ के अध्‍यक्ष, राकेश महामंत्री

समाचार पत्र विक्रेता संघ, इलाहाबाद के चुनाव में वितरक आवाज के ब्‍यूरोचीफ अविनाश शुक्‍ला को अध्‍यक्ष तथा राकेश हिन्‍दुस्‍तानी को महामंत्री चुना गया. दोनों लोगों का चयन सर्वसम्‍मति से किया गया. अन्‍य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का भी चयन किया गया.

अविनाश पंजाब केसरी, सुभाष जागरण पहुंचे

: निश्‍चल को जागरण, पानीपत के ब्‍यूरो की जिम्‍मेदारी : जागरण, पानीपत के ब्‍यूरो चीफ अविनाश पांडेय ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी पंजाब केसरी, चंडीगढ़ के साथ शुरू कर रहे हैं. अविनाश काफी समय से जागरण से जुड़े हुए थे.

संजीव, संजय, अविनाश की नई पारी, अनिल का इस्तीफा

अमर उजाला, कानपुर में दो लोगों के ज्वाइन करने की खबर है. एक हिंदुस्तान से आए हैं तो दूसरे आई-नेक्स्ट से. हिंदुस्तान, कानपुर में चीफ कापी एडिटर पद पर कार्यरत संजीव मोहन शर्मा ने इस्तीफा देकर अमर उजाला, कानपुर में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर आज ज्वाइन कर लिया है. संजीव पहले भी अमर उजाला में रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि वे सिटी डेस्क इंचार्ज के रूप में अमर उजाला में काम करेंगे. आई-नेक्स्ट, आगरा के सिटी इंचार्ज संजय त्रिपाठी ने इस्तीफा देकर अमर उजाला, कानपुर में ज्वाइन किया है. संजय आई-नेक्स्ट के सबसे पुराने लोगों में से थे. वे अमर उजाला, मेरठ से इस्तीफा देकर आई-नेक्स्ट, कानपुर की शुरुआती टीम के हिस्से बने. स्टिंग आपरेशन और क्राइम रिपोर्टिंग के कारण चर्चा में आए संजय का तबादला आई-नेक्स्ट, आगरा कर दिया गया था.