[caption id="attachment_20576" align="alignleft" width="94"]मनीष दुबे[/caption]इस बात को शायद मैं कहता नहीं, या कह न पाता! पर इन दिनों थोडा परेशानी में हूँ, इस कारण दिल की टीस उभर कर जुबान पर आ गई! और भड़ास जैसा माध्यम हो, जिसने सबको अपनी बात रखने का जरिया और प्लेटफ़ॉर्म इजाद किया है, काबिले तारीफ़ है! इस घटनाक्रम को हुए अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं!
Tag: azad
सुजीत का इस्तीफा, शिखा, अंजनी, जगदीश एवं अनुज की नई पारी
ईटीवी राजस्थान से खबर है कि सुजीत झा ने इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले चार सालों से ईटीवी से जुड़े हुए थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सुजीत इसके पहले अमर उजाला को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत के लोकल चैनल के साथ की थी.
आशुतोष पाठक आजाद न्यूज तथा अमित आजतक पहुंचे
आजाद न्यूज से खबर है कि आशुतोष पाठक ने यहां न्यूज चीफ के पोस्ट पर ज्वाइन किया है.ये इसके पहले रफ्तार न्यूज चैनल से जुडे हुए थे. आजाद में न्यूज चीफ का नया पद बनाया गया है. अंबिकानंद सहाय पहले ही न्यूज डाइरेक्टर में आजाद न्यूज से जुड़े हुए हैं. आशुतोष सहारा को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. आजाद से दूसरी खबर है कि रवींद्र शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुए आउटपुट हेड के पद पर प्रमोद यादव को लाया गया है. इससे पहले आउटपुट की जिम्मेदारी इनपुट हेड कमलकांत गौरी के जिम्मे था.
अचल ने आजाद और अजय ने साधना ज्वाइन किया
अचल सिंह चंदेल ने आजाद न्यूज ज्वाइन किया है. वे आजाद में एसोसिएट प्रोड्यूसर बन कर गई हैं. अचल इसके पहले हमार टीवी की हिस्सा थीं. अचल ने अपने करियर की शुरुआत युवाओं पर आधारित आकाशवाणी के कार्यक्रम युववाणी से की थी. इसके बाद वे सुपर रेडियो एफएम अजमेर में रेडियो जॉकी के रूप में अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद वे भोजपुरी चैनल हमार टीवी ज्वाइन कर लिया. वे दो सालों तक हमार टीवी में एसोसिएट प्रोड्यूसर कम एंकर की जिम्मेदारी संभालती रहीं.