ये है बीबीसी हिंदी रेडियो सर्विस को जीवनदान देने से संबंधित प्रेस रिलीज

: Press Release : World Service statement on BBC Hindi : Date: 07.03.2011 : Category: World Service : On 26 January the BBC announced the closure of its news and current affairs radio output in Hindi, as part of the outcome of its Spending Review 2010 settlement. Since the announcement, there has been much public discussion of the potential for retaining some of this service…

बीबीसी हिंदी रेडियो सर्विस को साल भर के लिए जीवनदान

: इस एक साल में निजी पूंजी के जरिए रेडियो सर्विस के खर्चे वहन करने की संभावना तलाशी जाएगी : बीबीसी प्रबंधन ने पिछले दिनों बीबीसी हिंदी रेडियो सर्विस समेत कई भाषाओं की रेडियो सर्विसों को बंद करने का जो ऐलान किया था, उसमें अब संशोधन किया है. हिंदी रेडियो सर्विस को एक साल के लिए जीवनदान दे दिया गया है. लेकिन इस एक साल के जीवनदान में बीबीसी हिंदी रेडियो के सिर्फ शाम के सत्र को कांटीन्यू रखा जाएगा.

18 बुद्धिजीवियों ने पत्र लिख कहा- बीबीसी हिंदी जरूरी है

द गार्जियन अखबार के संपादक को 18 प्रबुद्ध लोगों ने एक पत्र भेजकर कहा है कि बीबीसी हिंदी की रेडियो सेवा को जारी रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इस सेवा की पहुंच भारत के गांव-गांव तक में है और इसके खात्मे से काफी नुकसान होगा. एक अप्रैल से बीबीसी हिंदी रेडियो को बंद किए जाने के बीबीसी मैनेजमेंट के फैसले से अपनी असहमति जताते हुए इन लोगों ने बिना आग्रह-पूर्वाग्रह के सही सूचनाएं जनता तक पहुंचाने के बीबीसी हिंदी रेडियो के इतिहास की चर्चा पत्र में की है.