दर्शकों के साथ सहारा का बड़ा धोखा!

सहारा के भस्मासुर की बात सामने आ ही गई है, अब मैं इलेक्ट्रानिक मीडिया में अब तक का सबसे बड़ा फ्राड और इन भस्मासुरों की करतूत की एक बानगी बताता हूं। सहारा के नए निजाम की टोली कैसे सहारा के टॉप मैनेजमेंट को झूठ का आईना दिखाकर और टेलीविजन मीडिया के दर्शकों खासकर बिहार के लोगों को कैसे मूर्ख बना रहे हैं, इसकी भी एक बानगी बता रहा हूं।