क्या स्विस बैंक में सबसे ज्यादा धन नीरा राडिया ने जमा कर रखा है?

फेसबुक पर अमित मोदी नामक एक मीडियाकर्मी ने एक खुलासा किया है. उन्होंने इस खुलासे में यह तो कहीं नहीं लिखा है कि उनकी जानकारी का आधार, स्रोत क्या है पर उन्होंने जो कुछ बताया है, वह अगर सच है तो बहुत सनसनीखेज है. उन्होंने फेसबुक वालों को इस बात की मुबारकबाद दी है कि स्विस बैंक में काला धन जमा करने वालों का नाम व राशि का पता लग चुका है.

अमर सिंह के साथ अमिताभ बच्चन भी फंस सकते हैं

अमर सिंह बड़बोले हैं. बोलने में कोई उनसे जीत नहीं सकता. कल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को अमर सिंह की काली कमाई की जांच का जो आदेश दिया और अमर सिंह की गिरफ्तारी पर से रोक हटाने का जो फैसला सुनाया, उससे अमर सिंह के पैर के नीचे से जमीन सरक गई है. उन्होंने कोर्ट के आदेश के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर वे गुनाहगार पाए जाते हैं तो उन्हें दंडित किया जाना चाहिए.

तीन पूर्व सीएम समेत कई हरामखोर अफसरों-नेताओं की ब्लैकमनी है हसन अली के पास

36 हजार करोड़ रुपये वाले हसन अली के पास कई गहरे राज हैं. पर नेता और अफसर नहीं चाह रहे कि ये राज खुल जाएं. इसी कारण इस ब्लैकमनी माफिया को इ्ंट्रोगेट करने वाले पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. पर उस अधिकारी ने इंट्रोगेशन की पूरी वीडियो बना रखी है और वह वीडियो कुछ खास लोगों तक पहुंचा दी गई है. पता चला है कि पूछताछ में हसन अली ने स्वीकार किया कि विदेशी बैंकों में जो उसने हजारों करोड़ रुपये की ब्लैक मनी जमा कर रखी है, उसमें महाराष्ट्र के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के भी पैसे हैं.