: महाराष्ट्र के सीएम अशोक चव्हाण के खिलाफ भी हैं ऐसी शिकायतें : नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पेड न्यूज मामले में किसी राजनीतिज्ञ के खिलाफ पहली बार कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से विधायक उमलेश यादव को तीन साल के लिए अयोग्य करार दिया। आयोग ने महिला विधायक उमलेश यादव के खिलाफ यह कार्रवाई दो हिंदी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों पर हुए चुनाव खर्च के बारे में गलत बयान देने के लिए की है।
Tag: bsp
चार साल बाद मायावती को पता चला कि जितेंद्र सिंह समाजविरोधी हैं
: अपराधी सुधारने की बसपाई फैक्ट्री फेल : रीता का घर फूंकने वाले को सम्मानित कर चुकी है बसपा : पीस पार्टी की कलंगी पर सजे बीकापुर के एमएलए जीतेंद्र सिंह : धनंजय की कोशिशों पर पानी फेर थामा पीस पार्टी का झंडा : अपनी पार्टी के डेढ दर्जन के करीब जनप्रतिनिधियों की कारण-बेकारण हत्या करने वाली बसपा को आज पार्टी के ही एक विधायक जितेंद्र सिंह ने करारा झटका देते हुए पीस पार्टी ज्वाइन कर लिया।
बसपा की बैठक से पत्रकारों को बाहर निकाला गया
उत्तर प्रदेश में आने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारी में हर दल जुटा है इसी क्रम में सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी भी अपने दल के मजबूत आधार को अपने साथ जोड़ने में जुटी हुई है. बसपा पार्टी विभिन्न जातियों के साथ भाईचारा बनाने के लिए अपने कैडर के साथ कार्यक्रम आयोजित कर रही है. वहीँ साथ ही साथ विभिन्न समाचार माध्यमो के पत्रकारों को इन बैठकों से दूर रखा जा रहा है. जिससे बसपा की इन बैठकों में हो रहे दूसरी जातियों के विरोध के भाषण को सबके सामने आने से रोका जा सके.
बसपा विधायक के हाथों बिके पत्रकार, खबर को मार डाला
यशवंतजी, नमस्कार। सहारनपुर में मीडिया का इतना बुरा हाल होगा यह किसी ने सोचा भी ना होगा। शुक्रवार को सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लेकिन इसमें सहारनपुर की मीडिया को इस तरह से मैनेज कर लिया गया कि इस खबर को सभी ने बहुत हल्का कर दिया। अधिकतर अखबारों ने तो इसे छापा ही नही और न्यूज चैनलों में तो लगभग सभी चैनल मैनेज हो गये। कुछ अखबारों ने खबर छापी तो बहुत मामूली करके।
कासगंज में बसपा विधायक का थाने पर कहर
यूपी के कासगंज में राजनीतिक विरोधी द्वारा की गयी जनसभा से बसपा के विधायक हसरत उल्लाह शेरवानी कुछ इस कदर खफा हो गये कि बाकायदा थाने में घुस कर अपने विरोधियों की पिटाई कर दी। सत्ता के नशे में चूर इस बसपाई विधायक की दबंगई के आगे जब थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ऐतराज जताया तो विधायक ने उन्हें भी सरेआम पीट डाला। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने विरोध पर आमादा लोगों के तेवर देखते हुए विधायक शेरवानी के खिलाफ बयान दर्ज करने के आदेश दे दिये।
पत्रकारों पर हमला : बसपा विधायक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
: लखीमपुर में बाला प्रसाद के लोगों ने की थी चार पत्रकारों से मारपीट : लखीमपुर खीरी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चार पत्रकारों को बसपा विधायक बाला प्रसाद के गांव वालों द्वारा किए गए हमले में पुलिस ने विधायक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला लिखने में हीलाहवाली कर रही ईशानगर पुलिस ने एसपी के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया. विधायक तथा अन्य पर जानलेवा हमला सहित तेरह धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा हमले में घायल पत्रकार राजीव सिंह की तरफ से लिखाया गया है.
पंजाब में मार्च से छपेगा ‘बहुजन समाज बुलेटिन’
प्रयोग सफल रहा तो बसपा के इस मुखपत्र को पाक्षिक से दैनिक कर अन्य राज्यों से भी प्रकाशित किया जाएगा : जिस तरह सभी पार्टियों का मुखपत्र होता है, उसी तरह अब बसपा वाले भी अपना मुखपत्र शुरू करने जा रहे हैं। फिलहाल इसे पाक्षिक अखबार का रंग-रूप दिया गया है। नाम है ‘बहुजन समाज बुलेटिन’। अगर प्रयोग सफल रहा तो इसे डेली अखबार में तब्दील किया जा सकता है। जालंधर में बसपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी ने इस बारे में कई बातें कहीं।