यशवंत जी, मैं आपके पोर्टल को लम्बे समय से पढ़ती आ रही हूं. भड़ास4मीडिया पर हम मीडिया से जुड़ी हर खबर को एक ही पल में जान जाते हैं. निरंतर अपने आसपास होने वाली घटना के प्रति सजग हैं और जानते हैं कि कहां पर क्या घटित हो रहा है. मीडिया फ़ील्ड से जुड़ा हर व्यक्ति दिन भर में एक बार भड़ास4मीडिया ज़रूर खोलता है और खबरों को समझता है. आपके पोर्टल पर इंटरव्यू अच्छे आते हैं. ख़बरें अच्छी होती हैं. आप लोगों के साथ उनकी लड़ाई में शामिल होते हैं. उन्हें लड़ने का ज़ज़्बा मिलता है.