यूपी के मंत्री अवधेश वर्मा की जर्नलिस्ट को धमकी

: धमकी का टेप सुनने के लिए नीचे दिए गए आडियो पर क्लिक करें : सेवा में, यशवंतजी, भड़ास4मीडिया, महोदय,  निवेदन है कि मैं सौरभ दीक्षित शाहजहांपुर में दो न्यूज चैनलों का संवाददाता हूं. 4 दिसंवर को जिला पंचायत चुनाव में बसपा के मंत्री ने संजीव कुमार को जबरदस्ती पुलिस से पकड़बा लिया था. इस युवक ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ हाईकोर्ट में एक यचिका दायर की थी जिसमें यह था कि जिला पंचायत का बसपा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने दो-दो मतदाता पहचान पत्र बनवा रखे हैं.

कार्तिक शर्मा ने अपने पूर्व सीएफओ को धमकाया

[caption id="attachment_18710" align="alignleft" width="80"]कार्तिक शर्मा : बुरे फंसेकार्तिक शर्मा : बुरे फंसे[/caption]हत्या के मामले में जेल में बंद मनु शर्मा के भाई कार्तिक शर्मा और पिता विनोद शर्मा पर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी कंपनी के चीफ फाइनेंस आफिसर (सीएफओ) रहे विक्रम मधोक ने लगाया है. विक्रम मधोक ने दिल्ली पुलिस से जान बचाने की गुहार की है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भेजे लिखित कंप्लेन में विक्रम मधोक ने कहा है कि कार्तिक शर्मा ने फोन कर धमकाया कि अगर तुमने मेरा कहा नहीं माना तो तुझे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

न्यूज चैनल कर्मी को अंडरवर्ल्ड से धमकी!

कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत एक न्यूज चैनल के मार्केटिंग हेड को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है। हेड को सुधरने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एटीएस व एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक न्यूज चैनल के मार्केटिंग हेड नवनीत को अंडरवर्ल्ड से टाइगर मेमन के नाम से एक फोन आया और कहा कि आपका व्यवहार नहीं बदल रहा है, काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन समझ में नहीं आ रहा है। आप अपने व्यवहार के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। फोन पर धमकी आते ही उसने इसकी सूचना अपने स्टाफ के लोगों को दी। इसकी सूचना सेक्टर-20 पुलिस को दी।