दिमाग की नस फटने से आरई की मौत

दीनदयाल पुरोहितछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक वरिष्ठ पत्रकार की दिमाग की नस फटने से मौत हो गई. इनका नाम है डीडी पुरोहित उर्फ दीनदयाल पुरोहित. ये इंग्लिश डेली हितवाद के रेजीडेंट एडिटर के पद पर कार्यरत थे. हितवाद अखबार के प्रबंध संपादक हैं पूर्व सांसद बनवारीलाल पुरोहित. पुरोहित को ब्रैन हैमरेज 27 फरवरी को हुआ था. उस दौरान वे अपने आफिस में काम कर रहे थे. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. उनका तभी से इलाज चल रहा था. उनके दिमाग का आपरेशन भी किया गया. पर लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. कल शाम उनका निधन रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया. पुरोहित मूलतः महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं.