छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक वरिष्ठ पत्रकार की दिमाग की नस फटने से मौत हो गई. इनका नाम है डीडी पुरोहित उर्फ दीनदयाल पुरोहित. ये इंग्लिश डेली हितवाद के रेजीडेंट एडिटर के पद पर कार्यरत थे. हितवाद अखबार के प्रबंध संपादक हैं पूर्व सांसद बनवारीलाल पुरोहित. पुरोहित को ब्रैन हैमरेज 27 फरवरी को हुआ था. उस दौरान वे अपने आफिस में काम कर रहे थे. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. उनका तभी से इलाज चल रहा था. उनके दिमाग का आपरेशन भी किया गया. पर लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. कल शाम उनका निधन रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया. पुरोहित मूलतः महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं.
उनका शरीर अंतिम संस्कार के लिए नागपुर ले जाया गया है. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सहित कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों ने पुरोहित के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पुरोहित के परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं. पुरोहित ने कई वर्षों तक हिन्दी दैनिक नवभारत में भी काम किया. वे वर्ष 1978 में हितवाद से जुड़े. हितवाद का रायपुर संस्करण शुरू होने पर उन्हें यहां का आरई बनाया गया.
Comments on “दिमाग की नस फटने से आरई की मौत”
purohit ji ke nidhan ki suchna dukhad hai. shok santapt pariwar ko meri samvednayen.
sapan yagyawalkya bareli (mp)
Thanks for this news
हितवाद अखबार के प्रबंध संपादक हैं पूर्व सांसद भंवरीलाल। यह गलत नाम है। सही नाम है बनवारी लाल पुरोहित।