इंदौर एडिशन की लांचिंग 19 सितंबर को : सेलरी कम किए जाने की चर्चाओं को पीपुल्स ग्रुप ने अफवाह करार दिया : पीपुल्स समाचार से कई खबरें हैं लेकिन सबसे बड़ी खबर दिनेश दीनू के जाने की है। इंदौर में संस्करण लांच होने से पहले ही यहां के संपादक दिनेश दीनू ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि उनका तबादला भोपाल किया गया था लेकिन उन्होंने संस्थान छोड़ने का फैसला ले लिया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है। दिनेश दीनू अब कहां जा रहे हैं, यह पता नहीं चल पाया है। पीपुल्स समाचार के लांच होने वाले इंदौर एडिशन का काम अब विकास मिश्रा देखने लगे हैं जो दैनिक भास्कर, जबलपुर से इस्तीफा देकर आए हैं। याद हो कि भड़ास4मीडिया ने पहले ही इंदौर एडिशन में तीन-तीन संपादक होने की खबर प्रकाशित की थी। एक अन्य जानकारी के मुताबिक इंदौर संस्करण की लांचिंग 19 सितंबर को किए जाने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर एक बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा। मुंबई से कई महत्वपूर्ण अतिथि इस समारोह में शामिल होने के लिए बुलाए जा रहे हैं।
Tag: dinesh dinu
पीपुल्स समाचार, इंदौर में तीन-तीन संपादक
दिनेश दीनू, विकास मिश्रा के बाद अब पीयूष भट्ट ने ज्वाइन किया : राज एक्सप्रेस, जबलपुर के एक्जीक्यूटिव एडिटर पीयूष भट्ट ने पाला बदल लिया है। उन्होंने पीपुल्स समाचार, इंदौर में न्यूज एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है। इस तरह पीपुल्स समाचार, इंदौर में अब तीन-तीन संपादक हो गए हैं। दिनेश दीनू सबसे वरिष्ठ संपादक माने जाते हैं। विकास मिश्रा दैनिक भास्कर, जबलपुर के कार्यकारी संपादक थे।
आई-नेक्स्ट में तबादले, दिनेश दीनू पीपुल्स ग्रुप संग
जागरण समूह के टैबलायड अखबार आई-नेक्स्ट में कई पत्रकारों को इधर से उधर किया गया है। इलाहाबाद के रिपोर्टिंग चीफ सुरेश पांडेय को आई-नेक्स्ट, रांची और लोकल डेस्क इंचार्ज सुधीर अग्निहोत्री को आई-नेक्स्ट, देहरादून भेजा गया है। आई-नेक्स्ट, इलाहाबाद के फोटोग्राफर आनंद श्रीवास्तव को आई-नेक्स्ट, कानपुर के लिए रवाना किया गया है। आई-नेक्स्ट, रांची के चीफ सब एडिटर नरेंद्र नाथ का भी तबादला आई-नेक्स्ट, कानपुर के लिए किया गया है।
दिनेश दीनू पीपुल्स ग्रुप के अखबार पीपुल्स समाचार, इंदौर के एडिटर बने हैं। वे इससे पहले आई-नेक्स्ट, कानपुर में डिप्टी एडिटर पद पर रहते हुए सभी संस्करणों के कंटेंट हेड की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
दिवाकर राष्ट्रीय सहारा, गोरखपुर के सर्कुलेशन हेड बने