आजकल जिन मीडिया घरानों के पास कथित रूप से पत्रकारिता का ठेका है, वे पत्रकारों को पत्रकार नहीं बल्कि दलाल बनाने में लगे हुए हैं. वे अपने संपादकों को संपादक कम, लायजनिंग अधिकारी ज्यादा बनाकर रखते हैं. ताजा मामला हिंदुस्तान टाइम्स जैसे बड़े मीडिया हाउस का है. बिड़ला जी के इस मीडिया घराने की मालकिन शोभना भरतिया हैं. उनके हिंदी अखबार के प्रधान संपादक शशि शेखर हैं.
Tag: dinesh pathak
दिनेश पाठक हिंदुस्तान, देहरादून के आरई बने
हिंदुस्तान, आगरा के संपादकीय प्रभारी दिनेश पाठक को एक और तरक्की मिल गई है। उन्हें डिप्टी रेजीडेंट एडिटर से रेजीडेंट एडिटर बनाकर आगरा से ज्यादा बड़ी यूनिट देहरादून का स्थानीय संपादक बना दिया गया है। डेढ़ साल के भीतर चीफ सब एडिटर से रेजीडेंट एडिटर बनने वाले दिनेश पाठक जमीन से जुड़े पत्रकार हैं और उन्होंने अभी तक सब कुछ अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर हासिल किया। दिनेश पाठक को प्रोन्नत कर देहरादून भेजे जाने की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने भड़ास4मीडिया को बताया कि कल लखनऊ के सीनियर रेजीडेंट एडिटर नवीन जोशी की मौजूदगी में दिनेश पाठक को आगरा से रिलीव कर देहरादून में ज्वाइन कराया जाएगा। देहरादून के स्थानीय संपादक पद से दिनेश जुयाल के इस्तीफा देने के बाद से नए आरई की तलाश कई दिनों से चल रही थी। दिनेश पाठक डेढ़ साल पहले हिंदुस्तान, लखनऊ में लोकल इंचार्ज हुआ करते थे। वे इस पद पर दस वर्ष से ज्यादा समय से थे।
एचटी ग्रुप आगरा में प्रिंटिंग मशीन लगा रहा
एचटी ग्रुप अब आगरा में भी अपनी मशीन लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आगरा में दिल्ली हाइवे पर शास्त्रीपुरम को जाने वाले फ्लाई ओवर के पास अत्याधुनिक प्रिंटिंग प्लांट की स्थापना का काम शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में हिंदुस्तान और एचटी लाइव का यहीं से छपने लगेगा। प्रिंटिंग प्लांट की स्थापना के लिए कल भूमि पूजन हुआ। हवन-पूजन मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठान के साथ हए। भूमि पूजन के मौके पर हिंदुस्तान आगरा संस्करण के जनरल मैनेजर नटराज सी और डिप्टी रेजीडेंट एडिटर दिनेश पाठक सहित स्टाफ के कई लोग मौजूद थे।
अखबार लांच होने से पहले ही बदल दिए गए प्रभारी
दैनिक हिन्दुस्तान के इलाहाबाद संस्करण की लांचिंग से पहले ही वहां के संपादकीय प्रभारी दिनेश पाठक का तबादला कर दिया गया है। संपादकीय प्रभारी का दायित्व अब हिमांशु घिल्डियाल निभाएंगे, जो इससे पहले दैनिक हिंदुस्तान, आगरा के संपादकीय प्रभारी हुआ करते थे। दिनेश पाठक को इलाहाबाद से हटाकर आगरा का संपादकीय प्रभारी बना दिया गया है। उन्हें हिंदुस्तान, लखनऊ से इलाहाबाद की लांच होने वाली यूनिट का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। पर संस्करण लांच होने से पहले ही उन्हें तबादला झेलना पड़ा। हिंदुस्तान का इलाहाबाद संस्करण नवंबर तक शुरू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस बीच, दैनिक हिंदुस्तान, इलाहाबाद के पाले में इलाहाबाद के दो वरिष्ठ पत्रकार आ गए हैं।