: अपडेट : आई-नेक्स्ट, कानपुर से दिनेश श्रीनेत ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर कंटेंट हेड के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. दिनेश ने अपनी नई पारी अमर उजाला, नोएडा के साथ शुरू की है. दिनेश श्रीनेत ने अमर उजाला में बतौर सीनियर मैनेज़र, न्यू बिजनेस काम शुरू किया है. इनके जिम्मे अमर उजाला के नए ऑनलाइन प्रोडक्ट होंगे. इन प्रोडक्टस के कंटेंट, साईट डवलपमेंट और बिज़नस का जिम्मा दिनेश के पास रहेगा.
Tag: dinesh shrinet
जवाब हम देंगे (2)
मृणाल पांडेय के आलेख ‘बदलती अखबारी दुनिया और पत्रकारिता की चुनौतियां‘ के जवाब में भड़ास4मीडिया के पास देश भर के सैकड़ों पत्रकारों ने अपने विचार भेजे हैं। जवाब हम देंगे सीरीज की शुरुआत संजय कुमार सिंह के आलेख से की गई थी। अब बेंगलोर के वेब जर्नलिस्ट दिनेश श्रीनेत ने मृणाल द्वारा उठाए गए बिंदुओं का एक-एक कर जवाब देने की कोशिश की है। जवाब हम देंगे सीरिज में आगे भी पाठकों के लेखों व विचारों को पेश किया जाएगा। –एडिटर, भड़ास4मीडिया