दैनिक जागरण, नोएडा का सेक्टर-63 स्थित नया आफिस बदमाशों के निशाने पर लगातार बना हुआ है। ताजा मामला बाइक चोरी का है। बताया जाता है कि सरकुलेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत किसी कर्मचारी से मिलने उनका कोई परिचित आया। उसने अपनी बाइक जागरण के गेट पर खड़ी की। जब वह लौटा तो देखा कि बाइक गायब है। उसने इस बात की शिकायत आफिस के सिक्योरिटी के लोगों से की। लाख कोशिश के बाद भी बाइक नहीं मिली।
Tag: dj crime
नए आफिस के बाहर वारदातों से जागरणकर्मी सहमे
दैनिक जागरण, नोएडा आफिस से सौ कदम की दूरी पर अश्विनी का मोबाइल लुटेरों ने छीन लिया। अश्विनी दैनिक जागरण, नोएडा में ही ग्राफिक डिपार्टमेंट में काम करते हैं। घटना कुछ दिनों पहले सुबह दस बजे के करीब हुई। मोबाइल छीनने वाला युवक बाइक पर सवार था। पिछले महीने इसी जगह से विज्ञापन विभाग में कार्यरत ओमप्रकाश का स्कूटर चोरी चला गया था। जून महीने में एक जागरणकर्मी की आफिस के करीब ही लाश मिली थी।
नोएडा में जागरण ग्रुप के पत्रकार की लाश मिली
हरियाणा के पंचकुला के पास नारायणगढ़ कस्बे के एक युवा पत्रकार द्वारा पुलिस-नेता उत्पीड़न से आजिज आकर आत्महत्या करने के मामले के ठीक बाद नोएडा में जागरण समूह के एक पत्रकार की लाश मिलने की सनसनीखेज खबर मिली है। जागरण का यह पत्रकार पिछले दो दिनों से गायब था। जागरण समूह के नोएडा स्थित आफिस में काम करने वाले पत्रकार अशोक झा की लाश आफिस से थोड़ी ही दूर पर मिली है। अशोक झा जागरण समूह के वीकली टैब्लायड न्यूजपेपर ‘सिटी प्लस’ में रिपोर्टिंग और मार्केटिंग, दोनों काम देखते थे। दो दिन पहले अशोक जागरण आफिस से शाम साढ़े छह बजे के करीब निकले और आज सुबह उनकी लाश मिली। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि गर्दन पर चोट के निशान हैं। लाश फूली हुई है।