नए आफिस के बाहर वारदातों से जागरणकर्मी सहमे

दैनिक जागरण, नोएडा आफिस से सौ कदम की दूरी पर अश्विनी का मोबाइल लुटेरों ने छीन लिया। अश्विनी दैनिक जागरण, नोएडा में ही ग्राफिक डिपार्टमेंट में काम करते हैं। घटना कुछ दिनों पहले सुबह दस बजे के करीब हुई। मोबाइल छीनने वाला युवक बाइक पर सवार था। पिछले महीने इसी जगह से विज्ञापन विभाग में कार्यरत ओमप्रकाश का स्कूटर चोरी चला गया था। जून महीने में एक जागरणकर्मी की आफिस के करीब ही लाश मिली थी।

नोएडा में जागरण ग्रुप के पत्रकार की लाश मिली

हरियाणा के पंचकुला के पास नारायणगढ़ कस्बे के एक युवा पत्रकार द्वारा पुलिस-नेता उत्पीड़न से आजिज आकर आत्महत्या करने के मामले के ठीक बाद नोएडा में जागरण समूह के एक पत्रकार की लाश मिलने की सनसनीखेज खबर मिली है। जागरण का यह पत्रकार पिछले दो दिनों से गायब था। जागरण समूह के नोएडा स्थित आफिस में काम करने वाले पत्रकार अशोक झा की लाश आफिस से थोड़ी ही दूर पर मिली है। अशोक झा जागरण समूह के वीकली टैब्लायड न्यूजपेपर ‘सिटी प्लस’ में रिपोर्टिंग और मार्केटिंग, दोनों काम देखते थे। दो दिन पहले अशोक जागरण आफिस से शाम साढ़े छह बजे के करीब निकले और आज सुबह उनकी लाश मिली। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि गर्दन पर चोट के निशान हैं। लाश फूली हुई है। 

मनोज तिवारी राष्ट्रीय सहारा पहुंचे, जागरण का नया आफिस

अमर उजाला, नोएडा के न्यूज एडीटर मनोज तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। वे नई पारी राष्ट्रीय सहारा के साथ शुरू करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मनोज 5 वर्षों से अमर उजाला संग थे और उनका 7 बार तबादला किया गया। दो बार कानपुर भेजे गए। गोरखपुर, देहरादून, अलीगढ़, जालंधर और नोएडा संस्करणों में भी सेवाएं दीं। सूत्रों के मुताबिक मनोज राष्ट्रीय सहारा के गोरखपुर संस्करण में बतौर स्थानीय संपादक ज्वाइन करेंगे। वे पारिवारिक कारणों के चलते गोरखपुर लौटना चाहते थे पर अमर उजाला में रहकर ऐसा संभव नहीं था। मनोज दैनिक हिंदुस्तान, जमशेदपुर में संपादकीय प्रभारी रह चुके हैं। अमर उजाला का गोरखपुर संस्करण मनोज के नेतृत्व में ही लांच किया गया था।

दैनिक जागरण वाराणसी के तीन पत्रकारों का तबादला, दैनिक जागरण नोएडा का आफिस शिफ्ट