: इस बार कंप्यूटराइज्ड तरीके से कर्मियों का एचआर ने किया मूल्यांकन : 10 से 25 फीसदी तक का इंक्रीमेंट मिला बाइस सौ पत्रकारों को : दैनिक जागरण समूह ने अपने पत्रकारों को 10 से 25 फीसदी तक का इंक्रीमेंट दे दिया है. यह लाभ समूह के करीब 22 सौ पत्रकारों को मिला है. कुल 28 सौ पत्रकारों वाले इस समूह के बाकी करीब छह सौ कर्मचारी इस लायक ही नहीं समझे गये कि उन्हें वार्षिक बढोत्तरी दी जा सके.