जागरण का न्यूज रूम इनपुट-आउटपुट में बंटा

Spread the love

: खबरें लाने वाले इनपुट हेड के अधीन होंगे: खबरें संपादित करने वाले व पेज बनाने वाले आउटपुट के हिस्से : कुशल कोठियाल उत्तराखंड का स्टेट हेड घोषित किए जाने की सूचना : दैनिक जागरण ने भी अब न्यूज चैनलों वाले सिस्टम को अपना लिया है. न्यूज रूम में दो विभाग होंगे. इनपुट और आउटपुट. खबरें लाने वाले लोग इनपुट में. खबरें संपादित कर पेजीनेशन करने वाले लोग आउटपुट में. इस सिस्टम को लागू करने की कवायद दैनिक जागरण में जोरों पर है.

इसके चलते प्रादेशिक व सिटी रिपोर्टिंग टीम का जो प्रभारी होगा वह इनपुट एडिटर कहा जाएगा. सभी डेस्कों का जो इंचार्ज होगा, वह आउटपुट एडिटर कहलाएगा. मानेसर में जागरण के वरिष्ठों की पिछले दिनों हुई बैठक में इनपुट-आउटपुट सिस्टम की जल्द से जल्द लागू करने पर जोर दिया गया. मेरठ यूनिट की बात करें तो यहां इनपुट हेड मनोज झा को बना दिया गया है जो अभी तक प्रादेशिक प्रभारी हुआ करते थे. आउटपुट हेड अवधेश माहेश्वरी को बनाए जाने की खबर है. देहरादून से सूचना है कि देहरादून यूनिट के संपादक कुशल कोठियाल को स्टेट हेड बना दिया गया है.

मानेसर में हुई बैठक में कुशल कोठियाल को हल्द्वानी यूनिट की बीमारी दूर करने का दायित्व सौंपा गया है. सूत्रों के मुताबिक हल्द्वानी यूनिट पूरे ग्रुप में रेटिंग के मामले में 32वें नंबर पर है और इसे टाप टेन में लाने का जिम्मा कुशल कोठियाल को सौंपा गया है. एक तरह से कुशल कोठियाल को हल्द्वानी यूनिट का प्रभार सौंप दिया गया है. चर्चा है कि देहरादून यूनिट का प्रभारी ओंकार सिंह को घोषित किया जा सकता है जिन्हें कुछ महीने पहले ही मेरठ से देहरादून भेजा गया है और वे वहां जनरल डेस्क संभाल रहे हैं.

दैनिक जागरण की दूसरी यूनिटों में कौन हैं इनपुट हेड, कौन हैं आउटपुट हेड, इसके बारे में अगर आपको जानकारी हो तो इसकी सूचना भड़ास4मीडिया तक bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचाएं या फिर इसी पोस्ट के नीचे कमेंट के रूप में अपनी जानकारी लिखकर पोस्ट कर दें.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “जागरण का न्यूज रूम इनपुट-आउटपुट में बंटा

  • rahul gupta says:

    yashwant g namaskar aapki yah news adhoori aur kuchh galat hai.input desk ka kaam top ten news ko edit kar output debk ko ene ka hai. na ki saare reporting section ka. praeshik desk pahle ki tarah kaam karegi. yah paryog kewal meerut unit me kiya gya hai na ki sab jagah, ek do aur logo se jankaari jutakar news ko update karne ki karpa kare

    Reply
  • sanjay Arjit kumar says:

    Rahulji aap ko bhi sahi jankari nahin input-output jagran main sabhi jagah lago ho gaya hey….kahan ho aap?????? agar meerut main ho to apna general knowledge badiye…..sabse pahle ye prayog dehradun unit main suru hua tha……

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *