अरुण पुरी ने अपने संपादकों-रिपोर्टरों के हाथ-पांव बांधे!

राडिया टेपों के जरिए कई पत्रकारों के दागदार हो चुके दामन के बाद कई मीडिया हाउसों में प्रबंधन ने अपने पत्रकारों के लिए तरह-तरह की गाइडलाइंस जारी की हैं. अभी सूचना मिली है कि क्रिसमस के मौके पर अरुण पुरी ने अपने संपादकों और रिपोर्टरों को एक मेल कर क्या करें, क्या न करें टाइप की कई चीजें बताई हैं. अरुण पुरी के इस मेल पर कई तरह के विवाद उठ खड़े हो सकते हैं क्योंकि अगर इन गाइडलाइंस के आधार पर कोई रिपोर्टर काम करे तो वह पुष्ट न हो पा रही किसी सच्ची बड़ी खबर को नहीं दिखा सकता. आप भी अरुण पुरी द्वारा जारी पत्र को पढ़िए.