गौरव काला ने ई24 ज्वाइन किया : बैग फिल्म्स के चैनलों न्यूज24 और ई24 में कुछ लोगों के आने-जाने की खबर है. ई24 में गौरव काला ने ज्वाइन किया है. वे एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर आए हैं. गौरव आईबीएन व स्टार न्यूज में भी काम कर चुके हैं. गौरव की पत्नी अपर्णा काला न्यूज24 में कांट्रैक्ट पर हैं और सुबह के समय एंकरिंग करती हैं. गौरव व अपर्णा आईबीएन व स्टार न्यूज में साथ-साथ थे.