गौरव काला ने ई24 ज्वाइन किया : बैग फिल्म्स के चैनलों न्यूज24 और ई24 में कुछ लोगों के आने-जाने की खबर है. ई24 में गौरव काला ने ज्वाइन किया है. वे एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर आए हैं. गौरव आईबीएन व स्टार न्यूज में भी काम कर चुके हैं. गौरव की पत्नी अपर्णा काला न्यूज24 में कांट्रैक्ट पर हैं और सुबह के समय एंकरिंग करती हैं. गौरव व अपर्णा आईबीएन व स्टार न्यूज में साथ-साथ थे.
ये अब बैग फिल्म्स में साथ-साथ हो चुके हैं. उधर, न्यूज24 के असिस्टेंट प्रोड्यूसर पंकज कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. एसोसिएट प्रोड्यूसर विवेक गुप्ता ने भी इस्तीफा दिया है. दोनों ने ‘तेज’ चैनल में नई पारी शुरू की है. इन दोनों का ‘तेज’ में पद ‘न्यूज24’ वाला ही है. न्यूज24 की रिपोर्टिंग टीम में दो महिला पत्रकारों ने ज्वाइन किया है. ये हैं दिव्या अग्रवाल और मोनिका.
Comments on “‘न्यूज24’ से दो गए और दो आए”
आना-जाना तो मीडिया की रीत हैं, जिसकी जहाँ जुगत लगती हैं वो वहीँ चला जाता हैं और जिसको मौका नही मिलता बस वोही
एक जगह फंसा रह जाता हैं,
विवेक जी और पंकज जी को तेज़ ज्वाइन करने के लिए बहुत बहुत बधाईया, इश्वर करे आप लोगो का करियर २४ सो घंटे तेज़ी से आगे बढ़े .
जीत भाटी
cong….divya