अपने रीलांचिंग की तैयारियों में जुटे टीवी9 ग्रुप के साथ सुदीप्तो चौधरी ने अपनी नई पारी शुरू की है. वे टीवी9 ग्रुप में सीनियर वीपी नेशनल सेल्स बनाए गए हैं. इसके पहले वे मुंबई में ही स्टार न्यूज नेटवर्क के साथ जुड़े हुए थे. वे टीवी9 और न्यूज9 के डाइरेक्टर महेंद्र मिश्रा को रिपोर्ट करेंगे. श्री चौधरी को टीवी9 कन्नड़ और न्यूज9 की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मार्केटिंग में दो दशक का अनुभव रखने वाले सुदीप्तो टाटा यलो पेज, इंडिया टुडे, जी नेटवर्क, नाइन एक्स और स्टार न्यूज जैसे समूहों के साथ काम कर चुके हैं.