: मोदी पर कार्टून बनाना महंगा पड़ा युवा कार्टूनिस्ट को : इंदौर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कार्टून बनाना एक लोकल कार्टूनिस्ट के लिए सचमुच महंगा साबित हुआ। उसके खिलाफ न सिर्फ सांप्रदायिक तनाव फैलाने का मामला दर्ज हुआ बल्कि उसे गिरफ्तार भी होना पड़ा। बुधवार को उसे जमानत पर छोड़ा गया, लेकिन उसके बाद भी उसे छिप कर रहना पड़ रहा है।
Tag: indore media
हत्या के मामले में तीन अखबारों के पत्रकार फंसे!
इंदौर के मीडिया जगत में तूफान मचा हुआ है. हत्या के आरोपों में गिरफ्तार कुछ लोगों ने पुलिस व मीडिया के सामने खुलासा किया है कि पत्रिका अखबार के शैलेंद्र सिंह, पीपुल्स समाचार के पवन सिंह राठौर और सांध्य दैनिक अखबार प्रभात किरण के कैलाश यादव ब्लैकमेल किया करते थे. ब्लैकमेल करने वालों में संजय ठाकरे भी था जिसकी हत्या हुई है. इस प्रकरण की खबर दैनिक भास्कर ने इंदौर एडिशन में पहले पन्ने पर प्रकाशित की है और बाकायदे पत्रिका और पीपुल्स समाचार अखबारों के नाम भी प्रकाशित किए हैं. भास्कर की खबर इस तरह है-
‘जमीन’ से जुड़े इंदौर के अखबार मालिक
हिंदी पत्रकारिता की राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में पिछले कुछ सालों में जमीन माफिया जमकर पनप रहा है। इसमें नेताओं, अफसरों और बिल्डरों के साथ-साथ अखबार मालिकों ने भी जमकर चांदी की फसल काटी है। कभी पत्रकारिता को मिशन कहने वाले स्वार्थ के हम्माम में कितने नंगे हैं, यह साफ जाहिर हो गया।