मध्य प्रदेश में क्यों लाचार हो जाते हैं जागरण वाले?

सूचना के मुताबिक जागरण प्रबंधन ने दैनिक जागरण का नेशनल एडिशन भोपाल और जयपुर से भी लांच करने की योजना बनाई है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश में दैनिक जागरण के मालिकान अलग हैं. इनका बाकी जागरण ग्रुप के मालिकों से कोई खास लेना-देना नहीं रहता. बल्कि तमाम मसलों पर आपस में कानूनी झगड़ा भी चलता रहता है.

 

राष्ट्रीय संस्करण उर्फ जागरण का बड़ा भाई

[caption id="attachment_14990" align="alignnone"]डमीऱाष्ट्रीय संस्करण : लांचिंग से ठीक एक दिन पहले की डमी[/caption]

जागरण समूह का बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय संस्करण आज लांच कर दिया गया लेकिन यह देखने और पढ़ने के लिए सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप अपने हाकर से जागरण के राष्ट्रीय संस्करण के बारे में पूछेंगे तो वो कुछ नहीं बताएगा क्योंकि उसे इस बारे में न तो कुछ पता है और न ही बताया गया है। दरअसल, इस ‘प्रीमियम प्रोडक्ट’ को बेचने की अभी स्ट्रेटजी नहीं बनी है।

विश्वेश्वर समेत पांच लोग जागरण के राष्ट्रीय एडिशन में

जागरण समूह के नए लांच होने वाले राष्ट्रीय एडिशन के लिए कई वरिष्ठ और कनिष्ठ लोगों की नियुक्ति होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार विश्वेश्वर कुमार ने बतौर न्यूज एडिटर ज्वाइन कर लिया है। अमर उजाला और दैनिक हिंदुस्तान में विभिन्न पदों पर कई वर्षों तक काम कर चुके विश्वेश्वर कुमार मेहनती और कुशल पत्रकार माने जाते हैं। वे दैनिक हिंदुस्तान, वाराणसी के स्थानीय संपादक रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय एडिशन के प्रभारी राजीव सचान के बाद नंबर दो की पोजीशन पर विश्वेश्वर कुमार को लाया गया है। विश्वश्वर राजीव सचान को रिपोर्ट करेंगे। इनके अलावा अमर उजाला, कानपुर से दो विकेट गिरे हैं। विकास तिवारी और अभिषेक त्रिपाठी ने अमर उजाला को बाय बोल दिया है। इन दोनों ने जागरण के राष्ट्रीय एडिशन में ज्वाइन किया है।