संपादक महोदय, भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाने वाले अन्ना हजारे अपने कुछ साथियों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप क्यों हैं? सरकार से भ्रष्ट मंत्रियों व भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अपेक्षा रखने वाले अन्ना हजारे को अपनी टीम को आरोप मुक्त रखना होगा. इसीलिए जरूरी है कि भूषण पिता-पुत्र पर लग रहे आरोपों की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए और आरोपों की जांच पूरी होने तक भूषण पिता-पुत्र को ड्राफ्ट कमेटी से स्वतः हट जाना चाहिए या हटा दिया जाना चाहिए.