जेपी इंडस्ट्रीज के जेपी गौड़ को चारा डालते अमर सिंह और अमर सिंह को तेल लगाते जेपी गौड़

जेपी इंडस्ट्रीज के जेपी गौड़ से खुद अमर सिंह बात करना चाहते थे. यह जानकारी जेपी इंडस्ट्रीज की तरफ से अमर सिंह के बंगले पर फोन करने वाले आपरेटर ने अमर सिंह के आपरेटर को दी और तदनुसार जेपी गौड़ की बातचीत अमर सिंह से कराने का अनुरोध किया. इस बातचीत में अमर सिंह एक शिकारी की तरह शिकार फांस रहे हैं. जेपी गौड़ को चुर्क की सीमेंट फैक्ट्री दे रहे हैं. बिड के बारे में बात हो रही है. अमर सिंह जेपी इंडस्ट्रीज के राइवलरों के नाम बताते हुए कहते हैं कि देखिए, हम आपका कितना खयाल रखते हैं.