: सभी धंधों के लिए एक संयुक्त ब्रांड लोगो का सृजन किया : जागरण समूह ने अपने कारपोरेटीकरण का एक दौर पूरा कर लिया है. इस ग्रुप ने मान लिया है कि उसकी पहचान जागरण अखबार से नहीं होनी चाहिए बल्कि एक विशिष्ट औद्योगिक घराने के रूप में उसी ख्याति होनी चाहिए. इसी कारण जागरण ग्रुप ने अपना नया ब्रांड लोगो डिजाइन कराया है. जागरण प्रकाशन लिमिटेड के इस नए लोगो में उगता सूरज दिख रहा है.