हिंदुस्तान बताए कबीर कब पैदा हुए?

वाराणसी। दैनिक हिंदुस्तान ने 17 दिसंबर, 2010 के अंक में पेज 3 वाराणसी की खबरों में नीचे की ओर एक खबर डबल कालम में छापी है जिसका शीर्षक है ‘कैंट-लहरतारा मार्ग पर मिला एक और कबीर’। इस शीर्षक के अंतर्गत एक लावारिस नवजात शिशु के मिलने की बात बताई गयी है। यह शिशु कैंट-लहरतारा मार्ग पर खुले नाले को ढंकने के लिए रखे एक पत्थर पर रोता हुआ मिला था।