श्रीकांत बोजेवार बनाए गए लोकसत्‍ता, मुंबई के संपादक

इंडियन एक्‍सप्रेस समूह का मुंबई से प्रकाशित होने वाले मराठी अखबार ‘दैनिक लोकसत्‍ता’ के मुंबई संस्‍करण का संपादक वरिष्‍ठ पत्रकार श्रीकांत बोजेवार ऊर्फ तंबी दुराई को बनाया गया है. उनकी नियुक्ति मुंबई के संपादक सुधीर जोगलेकर के सेवानिवृत्‍त हो जाने के बाद की गई है. श्रीकांत पिछले दो दशक से लोकसत्‍ता से जुड़े हुए हैं.

कम नहीं हो रही कुमार केतकर की मुश्किल, फिर नोटिस

लोकसत्‍ता के संपादक कुमार केतकर की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है. संपादकीय में हिन्‍दुओं को आतंकवादी बताने के मामले में उन्‍हें पहले से ही दापोली के एन आर सिगवान ने नोटिस भेज रखा है. इस बार भी दापोली से ही एक अन्‍य सामाजिक कार्यकर्ता एम एस महादलेकर ने कुमार केतकर की मुश्किल बढ़ा दी है. महादलेकर ने कुमार केतकर को लोकसत्‍ता में 25 अक्‍टूबर को छपे संपादकीय पर कानूनी नोटिस भेजी है.

लोकसत्‍ता के संपादक कुमार केतकर को नोटिस

दापोली के सामाजिक कार्यकर्ता एन आर सिगवान ने लोकसत्‍ता के संपादक कुमार केतकर को कानूनी नोटिस भेजा है. सिगवान ने ये कानूनी नोटिस बीते 25 अक्‍टूबर के अंक में छपे संपादकीय के लिए भेजा गया है.‍ जिसमें केतकर ने पूरे हिन्‍दू समाज को आतंकवादी बताया था. और उन्‍होंने यह भी दावा किया था कि संघ परिवार के सदस्‍यों ने सफलतापूर्वक भारतीय पुलिस और न्‍यायपालिका में घुसपैठ की है.