मनीष ने ज्वाइन किया : शशि शेखर ने बैठक ली : दैनिक जागरण, लखनऊ के चीफ रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव ने खुद दैनिक जागरण, भागलपुर ट्रांसफर किए जाने के बाद संस्थान को बाय-बाय बोल दिया है। उन्होंने नई पारी हिंदुस्तान, बरेली से शुरू की है। उन्होंने यहां चीफ सब एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है। इस बीच, हिंदुस्तान के बरेली में लांच किए जाने की तैयारियों को देखते हुए दैनिक जागरण और अमर उजाला, दोनों अखबारों के प्रबंधन ने बरेली में अखबार के दाम कम कर दिए हैं। ये दोनों अखबार संडे और सैटरडे को चार रुपये में बिकते थे। अब इनका दाम दो रुपये हो गया है।
Tag: manish shrivastava
मनीष भागलपुर भेजे गए, आलोक जागरण पहुंचे
राजीव का तबादला, निधि अब भास्कर में : दैनिक जागरण, लखनऊ के चीफ रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव का आंतरिक अनबन के कारण तबादला कर दिया गया है। उन्हें बिहार की भागलपुर यूनिट में ज्वाइन करने को कहा गया है। उनकी जगह डिप्टी चीफ एडिटर के रूप में काम कर रहे आशीष मिश्रा को प्रमोट कर चीफ रिपोर्टर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि मनीष श्रीवास्तव फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं।