मनीष ने ज्वाइन किया : शशि शेखर ने बैठक ली : दैनिक जागरण, लखनऊ के चीफ रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव ने खुद दैनिक जागरण, भागलपुर ट्रांसफर किए जाने के बाद संस्थान को बाय-बाय बोल दिया है। उन्होंने नई पारी हिंदुस्तान, बरेली से शुरू की है। उन्होंने यहां चीफ सब एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है। इस बीच, हिंदुस्तान के बरेली में लांच किए जाने की तैयारियों को देखते हुए दैनिक जागरण और अमर उजाला, दोनों अखबारों के प्रबंधन ने बरेली में अखबार के दाम कम कर दिए हैं। ये दोनों अखबार संडे और सैटरडे को चार रुपये में बिकते थे। अब इनका दाम दो रुपये हो गया है।
बाकी दिनों इनका मूल्य साढ़े तीन रुपये हुआ करता था। इसे घटाकर अब पौने दो कर दिया गया है। एक अन्य सूचना के मुताबिक हिंदुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर ने पिछले दिनों हिंदुस्तान, बरेली के स्टाफ की बैठक की। उन्होंने सभी से बेहतर अखबार निकालने के लिए रुटीन की बजाय विशेष और एक्सक्लूसिव खबरों पर काम करने के लिए कहा। शशि शेखर ने अखबार लांचिंग की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और कमियों की तरफ इशारा करते हुए इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश स्थानीय संपादक अनिल भास्कर को दिए।
Comments on “बरेली में जागरण और उजाला ने दाम घटाए”
Kya Farak padta hai…………..
bhare peth hai