शीतल बने राष्ट्रीय सहारा देहरादून के एडिटर

: राष्ट्रीय सहारा में कई बड़े फेरबदल : दयाशंकर राय लखनऊ के एडिटर : अमर सिंह बनारस के यूनिट हेड : स्नेह रंजन बनारस के संपादक : प्रोडक्शन हेड एलएस भाटी लखनऊ से बनारस भेजे गए : सहारा मीडिया के प्रिंट सेक्शन में कई बदलावों की खबर है. राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ यूनिट का स्थानीय संपादक दयाशंकर राय को बना दिया गया है. दयाशंकर अभी तक देहरादून यूनिट के स्थानीय संपादक थे. देहरादून में आरई पद पर एलएन शीतल को लाया गया है जो अभी तक ग्वालियर के अखबार आदित्याज के सीईओ व एडिटर इन चीफ हुआ करते थे.

दयाशंकर पिछड़ गए, मनोज तोमर नए आरई

राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ के स्थानीय संपादक पद पर मनोज तोमर की ताजपोशी कर दी गई है। मनोज तोमर अभी तक राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ में ही प्रादेशिक डेस्क के इंचार्ज के रूप में काम देख रहे थे। सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठता के लिहाज से देखा जाए तो शहर संस्करण देख रहे दयाशंकर राय को स्थानीय संपादक बनाया जाना चाहिए था। लेकिन प्रबंधन ने कल एक मीटिंग कर मनोज तोमर के नाम का ऐलान नए आरई के रूप में किया।