राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ के स्थानीय संपादक पद पर मनोज तोमर की ताजपोशी कर दी गई है। मनोज तोमर अभी तक राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ में ही प्रादेशिक डेस्क के इंचार्ज के रूप में काम देख रहे थे। सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठता के लिहाज से देखा जाए तो शहर संस्करण देख रहे दयाशंकर राय को स्थानीय संपादक बनाया जाना चाहिए था। लेकिन प्रबंधन ने कल एक मीटिंग कर मनोज तोमर के नाम का ऐलान नए आरई के रूप में किया।
आरई का पद अनिल भास्कर को हटाए जाने के बाद से खाली पड़ा हुआ था। अनिल के जाने के बाद अखबार के संचालन के लिए दयाशंकर राय और मनोज तोमर के नेतृत्व में एक समिति बना दी गई थी जो रोजाना के मुद्दों पर संयुक्त रूप से फैसले लेती थी। स्थानीय संपादक के रूप में किसी का भी नाम प्रिंटलाइन में नहीं जाता था। अब मनोज तोमर के आरई बनाए जाने के बाद प्रिंटलाइन में नाम जाने का भी रास्ता खुल गया है।