टीआरपी के चक्कर में अंधविश्वास की खेती कर रहे चैनल

जाने माने तर्कशास्त्री सनल इडामारुकु का कहना है टीआरपी के चक्कर में मीडिया का एक तबका अंधविश्वास को काफी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया चाहे तो अंधविश्वास को दूर करने में अच्छी भूमिका निभा सकता है, लेकिन कुछ लोग इस जिम्मेदारी को नहीं समझते। मीडिया चाहे तो इस मामले में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए लोगों को कई स्तरों पर जागरुक कर सकता है, उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित कर सकता है।

गंगा-यमुना बचाओ अभियान सरकारी ढकोसला

: पानी वाले बाबा राजेंद्र सिंह ने मंथन में समझाया जल का महत्‍व : समाचार चैनल न्यूज एक्सप्रेस के मंथन कार्यक्रम में पत्रकारों से मुखातिब हुए मैगसेसे पुरस्कार विजेता राजेन्द्र सिंह। पानी वाले बाबा नाम से मशहूर राजेन्द्र सिंह ने साफ कहा है कि अगर हालात ना बदले तो अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा। इसलिए हमारे सियासतदानों को पानी बचाने और नदियों को पुनर्जीवित करने की राजनीति करनी चाहिए।

‘मंथन’ में खबरों के धंधे पर कोई बात नहीं हुई

जागरण समूह के संपादकीय विभाग के वरिष्ठों की सालाना बैठक संपन्न हो गई। यह बैठक दो दिनों तक सूरजकुंड में चली। 30 सितंबर और एक अक्टूबर को चली इस बैठक का नाम दिया गया था- ‘मंथन 2009’। नाम से स्पष्ट है कि बैठक में संपादकीय विभाग के कामकाज को ठीक करने, नए चैलेंजेज पर बात करने, पाठकों से जुड़ाव को मजबूत करने और नई नीतियों पर विचार-विमर्श कर उसे लागू करने का दौर चला। बैठक से पहले ही हर किसी को बता दिया गया था कि उन्हें किन-किन विषयों पर प्रजेंटेशन देना है। किन विषयों पर अपनी बात रखनी है।