इण्डिया टुडे के ताज़ा अंक में एमजे अकबर का जो संपादकीय छपा है, उसमें उन्होंने बड़ी बेशर्मी से कनिमोली को जेल से छोड़े जाने की वकालत की है. भड़ास4मीडिया के एक पाठक ने एमजे अकबर द्वारा लिखित संपादकीय को टाइप कराकर भडा़स के पास भेजा है. इसे यहां प्रकाशित किया जा रहा है. आप भी पढ़ें और बताएं कि क्या वाकई इस आलेख से यह मैसेज निकलता है कि एमजे कनिमोली को जेल से छोड़े जाने की बात कह रहे हैं. -एडिटर
Tag: mj akabar
प्रणय रॉय सच क्यों नहीं बोलते?
भारत के दो सबसे नामी संपादकों के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है। इनमें से एक संपादक एमजे अकबर एक जमाने में सांसद रह चुके हैं और वे एनडीटीवी के प्रणय रॉय को नंगा करने पर उतारू हैं। हमारे साथ अकबर के अखबार संडे गार्जियन ने भी बहुत विस्तार से एनडीटीवी के शेयर घोटाले के विवरण छापे थे और सबसे पहले संडे गार्जियन ने ही प्रणय रॉय के वकीलों के नोटिस का जवाब दिया है। इस नोटिस में प्रणय रॉय ने अपने इज्जत की कीमत सौ करोड़ रुपए लगाई है।
‘इंडिया न्यूज’ का उद्धार करेंगे एमजे अकबर
: निर्मलेंदु ‘न्यूज24’ में और ज्योति ‘इंडिया टीवी’ के साथ : अंग्रेजी पत्रकारिता के चर्चित नाम एमजे अकबर को ‘इंडिया न्यूज’ भा गया है. वह इस ग्रुप से जुड़ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वे इस ग्रुप के आज समाज अखबार, इंडिया न्यूज मैग्जीन व इंडिया न्यूज चैनल, तीनों के सर्वेसर्वा होंगे. हालांकि उनका पद सलाहकार का होगा. हरीश गुप्ता और जैकब की केबिन को तोड़कर एमजे अकबर के लिए विशाल केबिन तैयार कराया जा रहा है. इस बारे में भड़ास4मीडिया ने एमजे को एसएमएस भेज इंडिया न्यूज में ज्वाइन करने के बारे जानकारी चाही तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.