दैनिक जागरण से इस्तीफा देने के बावजूद ये दोनों जागरण से दूर न रह सके. वापस लौट आए. मृदुल त्यागी आई-नेक्स्ट, मेरठ में हुआ करते थे. इस्तीफे से पहले उन्हें प्रस्ताव दिया गया कि वे दैनिक जागरण में काम कर लें, अगर आई-नेक्स्ट में दिल नहीं लग रहा है तो. पर वे अड़े रहे और इस्तीफा देकर घर बैठ गए. दिन महीने गुजरे और फिर बातचीत शुरू हो गई. आखिरकार वे जागरण, मेरठ में लौट ही आए.