जिस नोट के बदले वोट मामले में नचिकेता कपूर का नाम सामने आया है, वह कांग्रेसी सत्ता का एक बड़ा खिलाड़ी है और शान-ओ-शौकत का जीवन जीने का आदि है। इसके कई कांग्रेसी नेताओं से न सिर्फ जान पहचान है बल्कि बाकायदा उसके लिए दलाली भी करता रहा है। युवा कांग्रेस से अपनी राजनीति शुरू करने वाला नचिकेता अपने विदेश दौरा के दौरान कुकर्म करते हुए भी पकड़ा गया था। बाद में बदनामी की डर से इसे पार्टी से निकाल दिया गया।
Tag: nachiketa kapoor
नचिकेता कपूर और उनके कारनामे (एक)
[caption id="attachment_19964" align="alignleft" width="85"]अखिलेश अखिल[/caption]18 फरवरी। दिन के सुबह साढे़ आठ बजे। मैं नहाने की तैयारी कर रहा था। तौलिया लेकर जैसे ही बाथ रूम की तरफ बढ़ा कि अचानक तीन चेहरे सामने प्रकट हुए। एक छोटे कद का आदमी था और दो थे ट्रैक शूट में लंबे चौडे़ शख्स। छोटे कद वाले ने पूछा …क्या अखिलेश जी हैं? मैं सामने ही था। कहा… बताएं मेरा नाम ही अखिलेश है। हमें लगा कि ये लोग जनगणना करने वाले हैं।