: भ्रष्ट हिंदी में लिखे पत्र में क्रांति का नाम पांच कर्मियों के तबादले की लिस्ट में : क्रांति चतुर्वेदी ने बताया कि उनका ससम्मान प्रमोशन किया गया है. उन्हें ग्रुप एडिटर बना दिया गया है. उन्हें प्रमोशन के साथ ट्रांसफर किया गया है. उन्हें इंदौर से भोपाल भेजा गया है. ये सब कहना था क्रांति का. पर उनके आफिस से उनके तबादले की जो चिट्ठी जारी हुई है, वो तो कुछ और चुगली कर रही है. उसमें क्रांति का नाम चार अन्य कर्मचारियों के नाम के साथ ट्रांसफर की लिस्ट में दर्ज है और क्रांति को भी कर्मचारी कह कर पत्र में संबोधित किया गया है.