इंडिया टीवी : आफिस बदला, टीआरपी बढ़ी

इंडिया टीवी वाले के अच्छे दिन चल रहे हैं. इंडिया टीवी का आफिस बदल गया है. यह अभी तक फिल्म सिटी 16-A में था. अब इसका नया पता है बी-38, सेक्टर 85, नोएडा. फिल्म सिटी में जिस आफिस में किराए पर इंडिया टीवी संचालित होता था, उसके मालिक टीवी वाले हैं. रजत शर्मा और पीके तिवारी के बीच इस बिल्डिंग को लेकर कोर्ट व कोर्ट के बाहर लंबा विवाद चला. बाद में दोनों चैनलों के मालिकों में इस आफिस के विवाद पर समझौता हो गया.

जागरण के नए आफिस से अबकी बाइक गई

दैनिक जागरण, नोएडा का सेक्टर-63 स्थित नया आफिस बदमाशों के निशाने पर लगातार बना हुआ है। ताजा मामला बाइक चोरी का है। बताया जाता है कि सरकुलेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत किसी कर्मचारी से मिलने उनका कोई परिचित आया। उसने अपनी बाइक जागरण के गेट पर खड़ी की। जब वह लौटा तो देखा कि बाइक गायब है। उसने इस बात की शिकायत आफिस के सिक्योरिटी के लोगों से की। लाख कोशिश के बाद भी बाइक नहीं मिली।

हर माह लुट-पिट रहा है एक जागरणकर्मी

एनसीआर में भी सुरक्षित नहीं हैं मीडियाकर्मी : जागरणकर्मी पर हमला कर लूटा : स्टारकर्मी पर बदमाशों ने किया हमला : देश के दूसरे हिस्सों में कौन कहे, दिल्ली-एनसीआर तक में मीडियाकर्मी सुरक्षित नहीं है। कभी किसी मीडिया आफिस के ठीक बाहर लुटेरे वारदात कर निकल लेते हैं तो कभी पत्रकार की कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर जान से मारने की धमकी दे दी जाती है। ताजा मामला दैनिक जागरण, नोएडा स्थित मुख्यालय का है। सेक्टर-63 स्थित नए आफिस के ठीक बाहर एक जागरणकर्मी फिर बदमाशों का निशाना बना। सुरेश नामक मशीन विभाग का यह कर्मी मोबाइल पर बात करते हुए आफिस के बाहर टहल रहा था। अचानक बाइक सवार दो लुटेरे प्रकट हुए और उसके गाल पर चाकू मारकर मोबाइल छीनते हुए भाग निकले। सुरेश जब तक कुछ समझ पाता और शोर मचा पाता, लुटेरे नौ-दो ग्यारह हो चुके थे। इसी आफिस के बाहर पिछले महीने सुबह दस बजे एक लुटेरे ने अश्विनी नामक कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया था। अश्विनी ग्राफिक डिपार्टमेंट में काम करते हैं।