विजय मिश्रा ने टोटल टीवी से इस्तीफा दे दिया है. वे एसाइनमेंट डेस्क पर कार्यरत थे. अभी उन्होंने अपनी नई पारी शुरू नहीं की है, परन्तु माना जा रहा है कि वे न्यूज एक्सप्रेस के साथ जुड़ सकते हैं. वे टोटल के साथ लगभग पांच सालों तक रहे.
Tag: news x
न्यूज एक्स में लत्तम-जुत्तम
नीरा राडिया वाले चैनल, जिसमें जहांगीर पोंचा मालिक हैं और राडिया टेपों में पोंचा साहब सेलरी के लिए राडिया से मुंह पोंछते हुए रिरियाते सुनाई-दिखाई पड़े थे, से खबर है कि यहां आफिस के अंदर ही दो कर्मियों में जमकर लात-जूता कांड हुआ है. वरिष्ठ और विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक चैनल के सीटीओ अनिल मित्तल और असिस्टेंट मैनेजर ब्राडकास्ट आईटी विकास बाजपेयी के बीच विवाद सीएफओ की केबिन में हुआ.
सागर, सौमित्र एवं सितांशु हिन्दुस्तान से जुड़े
पत्रिका, जबलपुर से उप संपादक सागर पाटिल ने इस्तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी की शुरुआत हिन्दुस्तान, दिल्ली के साथ कर रहे हैं. उन्हें वैल्यू एडिशन डेस्क पर नई जिम्मेदारी दी गई है. सागर इसके पूर्व सिटी भास्कर, भोपाल तथा अमर उजाला के कानपुर व देहरादून यूनिट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
‘न्यूज एक्स’ का नाम बदलेगा
नए स्वरूप में रीलांच होगा : न्यूज चैनल ‘न्यूज एक्स’ को अगले कुछ महीनों में एक नए ब्रांड नाम से फिर से लांच किया जाएगा। ‘न्यूज एक्स’ के मालिकों में से एक जहांगीर पोचा का कहना है कि अगले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में नए नाम, लोगो और नए रंगरूप में इसे फिर से लांच करेंगे। वर्तमान नाम एक गंभीर और परंपरागत न्यूज चैनल को दर्शाता है।