बेबसी, बीमारी और गरीबी लील गई ओमाजी को

[caption id="attachment_16667" align="alignleft"]ओमकार नाथ अग्रवाल उर्फ ओमा जीओमकार नाथ अग्रवाल उर्फ ओमा जी[/caption]एक पत्रकार, जिसने अपने इलाके की जनता को अखबारों का दर्शन कराया, अखबारों को पढ़ाने की आदत डाली, अखबारों का प्रसार बढ़ाया, खबरें भेजी, अखबारों के जरिए जनसमस्याओं को अफसरों-नेताओं तक पहुंचाया, उसकी 70 साल की अवस्था में जब मौत हुई तो उसके पास कोई नहीं था. अगर कोई था तो वह थी बेबसी, लाचारी और अभाव. हम बात कर रहे हैं ओमकार नाथ अग्रवाल की. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवाया कस्बे के रहने वाले ओमकार नाथ अग्रवाल के चलते जिले में हिंदुस्तान, दैनिक जागरम, अमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे अखबार पहुंचे. उन्होंने शाहजहांपुर में दैनिक समाचार पत्रों को 1960 में प्रवेश कराया.