: टीआरपी में लाइव इंडिया से पिटने के बाद एनडीटीवी इंडिया में मचा हुआ है बवाल : एनडीटीवी इंडिया से ताजी सूचना ये आ रही है कि संजय अहिरवाल ने अपना त्यागपत्र प्रबंधन को सौंप दिया है. संजय के इस्तीफे की खबर बहुत तेजी से एनडीटीवी के लोगों के बीच सरकुलेट हो रही है लेकिन कोई भी एनडीटीवी वाला इस सूचना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहा है.
Tag: pankaj pachauri
जिन्होंने गलती की, वो माफी मांगें : पंकज
[caption id="attachment_15829" align="alignleft"]पंकज पचौरी[/caption]”हमने इस मामले में शुरू से शक किया” : इशरत जहां मामले में मीडिया, खासकर टीवी न्यूज चैनलों के अंदर बहस शुरू हो गई है। पुण्य प्रसून वाजपेयी के माफीनामे के बाद एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार और प्रबंध संपादक पंकज पचौरी ने स्पष्ट किया है कि वे लोग शुरू से ही इस मामले में शक करते रहे हैं। पंकज का कहना है कि जिनहोंने गलती की हो वो माफी मांगें। पंकज ने 18 जून 2004 को एनडीटीवी पर दिखाई गई स्टोरी की स्क्रिप्ट भी भेजी है, जिसे हम यहां पूरा का पूरा प्रकाशित कर रहे हैं। स्क्रिप्ट रोमन में है, इसलिए उसे रोमन के साथ-साथ हिंदी में भी प्रकाशित किया जा रहा है, ताकि पाठक किसी भी तरह की असुविधा से बच सकें। यहां यह उल्लेख आवश्यक है कि इशरत जहां मामले में मीडिया की भूमिका पर सबसे पहले सवाल वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह ने उठाया।