पिछले दिनों प्रेस क्लब आफ इंडिया में हुए चुनाव के बाद कोर्ट की निगरानी में जब नतीजों की आधिकारिक घोषणा की गई तो पता चला कि कई साल से प्रेस क्लब को अपनी निजी जागीर मान बैठे परवेज अहमद और पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का सफाया हो चुका है. नए अध्यक्ष बने टीआर रामचंद्रन. महासचिव बने संदीप दीक्षित. कोषाध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष तक, सब बदल गए. नई टीम के लोगों ने प्रेस क्लब में मौजूद लोगों के साथ तस्वीर खिंचाई. इनके चेहरे पर जीत की खुशी पढ़ी जा सकती है. खासकर अध्यक्ष महोदय तो अपनी खुशी रोके नहीं रोक पा रहे हैं (बिलकुल बाएं)