देहरादून। पत्रकार से सूचना आयुक्त बने प्रभात डबराल के उत्तराखंडी प्रेम को लेकर राज्य के मीडिया हलकों में एक तल्ख बहस चल रही है। कहा जा रहा है कि डबराल एक ऐसे प्रवासी पंछी हैं जो अपना बुढ़ापा काटने के लिए उत्तराखंड चले आए हैं। ऐसे में अब प्रभात को ही साबित करना होगा कि उन्होंने महज बुढ़ापा काटने भर के लिए दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान नहीं भरी है। वे ऐसा कर पाते हैं या नहीं, यह समय बताएगा।
Tag: prabhat dabral
शपथ ग्रहण कर प्रभात ने नई जिम्मेदारी संभाली
[caption id="attachment_18325" align="alignnone" width="505"]शपथ ग्रहण करते प्रभात डबराल. [/caption]
देहरादून से खबर है कि उत्तराखण्ड की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा ने आज मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त नृप सिंह नपल्च्याल, राज्य सूचना आयुक्त अनिल कुमार शर्मा तथा प्रभात डबराल को पद और दायित्व की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के प्रेक्षागृह में किया गया.
प्रभात डबराल का साधना से इस्तीफा
[caption id="attachment_18304" align="alignleft" width="77"]प्रभात डबराल[/caption]: उत्तराखंड के इनफारमेशन कमिश्नर बने : साधना ग्रुप से बड़ी खबर है. प्रभात डबराल ने इस्तीफा दे दिया है. साधना न्यूज नाम से कई चैनल लांच कराने वाले और इन चैनलों को स्थापित करने वाले प्रभात डबराल नई पारी उत्तराखंड राज्य के सूचना आयुक्त के रूप में शुरू करने जा रहे हैं.
एनके देख रहे साधना, प्रभात को लेकर चर्चाएं
साधना न्यूज में अंदरखाने सरगर्मी बढ़ी हुई है. एनके सिंह को नोएडा स्थित मुख्यालय लाकर बिठा दिया गया है. वे अभी तक झंडेवालान स्थित ब्यूरो आफिस बैठते थे. उन्हें साधना न्यूज के तीनों न्यूज चैनलों का इंचार्ज बना दिया गया है. मार्केट में कई दिनों से चर्चा फैली है कि प्रभात डबराल किनारे कर दिए गए हैं या प्रभात डबराल ने इस्तीफा दे दिया. चैनल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रभात डबराल से भड़ास4मीडिया ने जब इस बारे में संपर्क किया तो उनका कहना था कि कई नए न्यूज चैनलों को लांच करने की तैयारी चल रही है. काम काफी बढ़ चुका है. ऐसे में एनके सिंह को चैनलों का प्रभारी बनाए जाने का फैसला उनकी पहल पर, सहमति से और जानकारी में रखते हुए हुआ है.